Salman Foundation
हमारा उद्देश्य — Salman Foundation
एक इंसानी खिदमत (मानव सेवा) का सफर — अल्लाह की रज़ा के लिए जरूरतमंदों की मदद करना।
Salman Foundation एक इंसानी खिदमत (मानव सेवा) का सफर है, जहाँ हमारा मक़सद है — अल्लाह की रज़ा के लिए जरूरतमंदों की मदद करना।
हम उन लोगों तक राहत पहुँचाते हैं जो भूख, बीमारी, तालीम की कमी या शादी के खर्चों से परेशान हैं। हमारा ईमान है कि —
“जिसने एक इंसान की मदद की, उसने पूरी इंसानियत की मदद की।”
🍞गरीबों व यतीमों को खाना मुहैया कराना
🏥बीमारों का इलाज व दवाइयों में मदद
📚बच्चों की तालीम (Education Support)
💍यतीम लड़कियों की शादी में सहयोग
हमारी पूरी कोशिश है कि हर मदद अल्लाह की राह में हो, सच्चे दिल से हो, और इंसानियत के नाम हो।
✨ Salman Foundation – इंसानियत की खिदमत, अल्लाह की रज़ा के लिए।